मंदिर में शादी की दो साल लिवइन में रखा, गर्भवती होने पर छोड़ दिया भोपाल(ईएमएस)। भाजयुमो नेता जीत निशोदे के खिलाफ उसकी लिवइन पार्टनर की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने दुष्कर्म का मामला कायम किया है। प्रकरण दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी भुमिगत हो गया है, जिसकी धरपकड़ के पुलिस प्रयास कर रही है। पीड़िता का आरोप है, कि जीत निशोदे ने शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक उसे अपने साथ लिवइन में रखते हुए उसका शारीरिक शोषण किया। और गर्भवती होने पर आरोपी ने शादी करने से इंकार करते हुए उसे घर से निकाल दिया। गौरतलब है की पूर्व में आरोपी जीत निशोदे का एक आपत्तिजन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद भाजपा ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था। थाना पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता ने अपन शिकायत में बताया की उसका लंबे समय से जीत निशोदे से संपर्क था। आरोपी पहले से शादीशुदा था, लेकिन इसके बाद भी उसने अपनी पत्नी को तलाक देने और सार्वजनिक रूप से उससे शादी करने का वादा कर नजदीकियां बढ़ाई। बाद में आरोपी ने उसे भरोसा दिलाने के लिए एक मंदिर में उसके साथ शादी भी की थी। और मार्च 2024 से अपने साथ लिवइन में रखते हुए उसका दैहिक शोषण करता रहा। बीते दिनो जब उसने जीत को अपने गर्भवती होने की जानकारी देते हुए सार्वजनिक रुप से रीति रिवाज के साथ शादी करने का दबाव बनाया तब उसका व्यवहार उसके प्रति पूरी तरह से बदल गया। उसने पीड़िता के साथ शादी करने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिया। आखिरकार परेशान होकर पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी जीत निशोदे शाहपुरा मल्टी में रहकर फिलहाल निजी काम करता है। उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 8 जनवरी