क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


- आम नागरिकों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी बिलासपुर (ईएमएस)। जिले के जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने तुरंत अपनी कार्रवाई शुरू कर दी और कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया। आम नागरिकों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई। पुलिस का कहना है कि यह सिर्फ एक मॉक ड्रिल है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां न्यायालय परिसर और उसके आसपास तैनात हो गईं। प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने कोर्ट परिसर के हर कोने की सघन तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का कोई पता नहीं चला है, लेकिन एहतियातन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। धमकी देने वाले की पहचान और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी और खुफिया स्तर पर जांच की जा रही है। घटना के कारण कुछ समय के लिए न्यायालय का कामकाज प्रभावित हुआ, जिससे परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि इस तरह की जांच आमतौर पर हाई कोर्ट में होती है, लेकिन इस बार जिला न्यायालय में की गई है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 08 जनवरी 2026