- राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा ग्राम भुड़कुड़ औचक निरीक्षण किया गया। - निरीक्षण के दौरान स्वीकृत क्षेत्र के बाहर उत्खनन कार्य में लगी पोकलेन मशीन को जप्त किया गया। (ईएमएस)। इस संबंध में एसडीएम माड़ा नंदन तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मयार नदी में रेत उत्खनन स्वीकृत क्षेत्र से लगभग 200 मीटर दूर अवैधन रेत उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन को जप्त किया गया है। उन्होने बताया कि क्षेत्र से बाहर रेत खनन से मयार नदी के जल बहाव मार्ग परिवर्तित एवं नदी का पारिस्थितिक बिगड़ गई है। नदी के जल बहाव क्षेत्र के मध्य में रेत उत्खनन करने के कारण बडे-बडे गढ़ढे हो गए है जिसके कारण जल भराव हो गया है। जिसके कारण पूर्व में जनहानि एवं दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं साथ ही नदी के मध्य में उत्खनन किये जाने के कारण जल भराव एवं जल’ ठहराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पूर्व में स्वीकृत लीज क्षेत्र से बाहर किये गये अवैध उत्खनन कार्य से समीपस्थ पट्टेदारों की भूमिया भी प्रभावित हुई है, व पूर्व से प्रचलित मार्ग भी अवरूद्ध हो गया है। उन्होने बताया कि स्वीकृत क्षेत्र से बाहर किये जा रहे अवैध रेत उत्खनन से स्थानीय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उक्त सभी तथ्यो को जॉच करने के पश्चात रेत उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन को जप्त करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान राजस्व ,खनिज एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। (सिंगरोली) सूरज सिंह /08/01/2026