- मुंगेली रोड के व्यापारियों ने दु:ख की घड़ी में दिया मानवीय सहारा - व्यापारियों ने समाज सेवा जारी रखने का लिया संकल्प - दु:ख के बीच उम्मीद की किरण, मुंगेली रोड व्यापारियों की सेवा मिशन ने लिखी मानवता की मिसाल बिलासपुर (ईएमएस)। कभी किसी हादसे में, तो कभी लंबी बीमारी के बाद—परिवार जब अपनों को खो देता है, तब घर में सिर्फ सन्नाटा रह जाता है। ऐसे मुश्किल वक्त में मुंगेली रोड व्यापारी महासंघ द्वारा चलाई जा रही शव वाहन सेवा कई परिवारों के लिए चुपचाप खड़ा होने वाला सहारा बन गई। वर्ष 2017 से शुरू हुई इस सेवा ने सात वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब तक लगभग 3000 से अधिक शोकाकुल परिवारों तक पहुँचकर उनका बोझ हल्का किया है।इसी सामाजिक सेवा को सलाम करते हुए मुंगेली नाका में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह भोगल ने कहा— व्यापार के साथ-साथ समाज के प्रति दायित्व निभाना हमारा कर्तव्य है। जब किसी के घर दुख आता है, तब यह सेवा उनके लिए साथ खड़े रहने का एक छोटा प्रयास है। समारोह में महासंघ के संरक्षक अशोक अग्रवाल और अध्यक्ष कृपाल सिंह भोगल ने सेवा में आर्थिक व नैतिक सहयोग देने वाले व्यापारियों को शाल, फल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। ये लोग रहे उपस्थित सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, विनोद मिश्रा, अजीत सिंह भोगल, राकेश दुआ, शरद गुप्ता, मनीष अग्रवाल, सतीश गुप्ता, गौरव गुप्ता, अविनाश अरोड़ा, निरंजन भोजवानी, अमित चतुर्वेदी, गोपाल अग्रवाल, राम यादव, वैभव गुप्ता, अशोक चंद्राकर, प्रीतपाल पंछी सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन समाज सेवा जारी रखने के संकल्प के साथ हुआ। सभी व्यापारियों ने मिलकर यह वचन दिया कि आने वाले वर्षों में भी यह मानवीय सेवा उसी समर्पण के साथ जारी रहेगी—ताकि कठिन घड़ी में किसी परिवार को अकेला महसूस न करना पड़े। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 08 जनवरी 2026