क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


- गरीब व्यवसाययों और छोटे दुकानदारों को बनाया जाता है - निशाना बुरहानपुर (ईएमएस)। - शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर समय-समय पर नगर निगम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करता है लेकिन नगर निगम की जेसीबी कार्यवाही का असर अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं छोड़ता है नगर निगम अतिक्रमण दस्ते की कार्यवाही पर पक्षपात के आरोप भी अनेक बार लगे हैं निगम के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है जिसमें गरीब हाथ ठेला व्यवसाययों और छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया जाता है जबकि रसूखदारों के पक्के अतिक्रमण रास्तों को बाधित कर रहे हैं वहां किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने का ही परिणाम है कि निगम की कार्यवाही पर अतिक्रमणकारियों पर कोई असर दिखाई नहीं देता वही दो दिन पूर्व नगर निगम के द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र के अस्थाई अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही कर उनके नुकसान किए गए जबकि बस स्टैंड परिसर को निजी बस संचालकों ने पार्किग स्थल बनाकर रखा है साथ ही इसी परिसर में गाड़ियों के बिगाड़ सुधार का कार्य भी खुलेआम कर बस स्टैंड परिसर को गेराज बना रखा है इस पर निगम के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से भेदभाव स्पष्ट दिखाई देता है और यही कारण है कि निगम की अतिक्रमण हटाओ महिम का कोई असर दिखाई नहीं देता है निगम के जिम्मेदार रसूखदारों के पक्के और अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं करता है और यही कारण है कि उसकी अतिक्रमण हटाओ मुहिम का असर दिखाई नहीं देता। अकील आजाद/ईएमएस/08/01/26