क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


- वाहन चालक गंभीर - जबकि साथ बैठा व्यक्ति सुरक्षित राजगढ़ (ईएमएस ) गुरुवार को जिले के खिलचीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालमपुरा गांव के पास बिजली ग्रिड के समीप एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद उछलते हुए करीब 20 फीट दूर गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में में वाहन चला रहे ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि साथ बैठा व्यक्ति सुरक्षित बच गया। जानकारी के अनुसार पचोर निवासी महेश गुप्ता अपने परिवार के साथ सफेद स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएन 1471 से खिलचीपुर एक मृत्यु भोज के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में जाने के बाद उनके ड्राइवर होकम चारण स्कॉर्पियो लेकर पास के बरुखेड़ी गांव में अपने मामा से मिलने चले गए। कुछ समय रुकने के बाद वह वापस लौट रहे थे तभी जालमपुरा बिजली ग्रिड के पास पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। तेज गति से सड़क किनारे पड़े मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद स्कॉर्पियो हवा में उछली और सड़क से नीचे गड्ढे में करीब 20 फिट दूर पलट गई। हादसे में खुजनेर थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी ड्राइवर होकम चारण के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि वाहन में सवार अजय चारण को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना होते देख वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने तत्काल मदद करते हुए वाहन में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला। घायल ड्राइवर को तत्काल खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही वाहन मालिक महेश गुप्ता और उनका परिवार व रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद कुछ देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। निखिल कुमार (राजगढ़ )8/1/2026