क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


- ग्रामीण ने अधिकारीयो से लगाई गुहार - जीवित व्यक्ति को काग़ज़ों पर दिखाया गया मृत सिंगरौली // चितरंगी उपखण्ड अंतर्गत ग्राम खटाई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक जीवित व्यक्ति को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया ग्राम खटाई निवासी विश्वनाथ द्विवेदी पिता सगुनदास द्विवेदी ने उपखण्ड अधिकारी चितरंगी को आवेदन देकर शिकायत की है कि उनकी समग्र आईडी क्रमांक 39213231 (मेंबर आईडी 176446773) में दिनांक 04 जुलाई 2018 को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे पूर्णतः जीवित हैं आवेदन में प्रार्थी ने बताया कि ग्राम पंचायत खटाई के तत्कालीन सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया, जिसके कारण वे बीते लगभग पाँच वर्षों से शासन की समस्त योजनाओं के लाभ से वंचित हैं प्रार्थी का आरोप है कि वे लगातार सचिव और रोजगार सहायक के चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें केवल झूठे आश्वासन ही दिए गए विश्वनाथ द्विवेदी ने आशंका जताई है कि उनके नाम से अंत्येष्टि सहायता राशि का आहरण भी कर लिया गया हो, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है उन्होंने उपखण्ड अधिकारी से मांग की है कि उनकी समग्र आईडी में की गई मृत्यु की गलत प्रविष्टि को तत्काल निरस्त किया जाए तथा दोषी सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए मामला सामने आने के बाद यह प्रश्न उठ रहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर समग्र आईडी जैसे संवेदनशील दस्तावेज़ों में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह प्रशासनिक तंत्र की गंभीर चूक और संभावित वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस प्रकरण में कितनी शीघ्रता और सख्ती से कार्रवाई करता है। सूरज सिंह// 08/01/2026