क्षेत्रीय
08-Jan-2026
...


- निरीक्षण : निगमायुक्त ने एसटीपी प्लांट का जायजा लिया जबलपुर(ईएमएस)। मां नर्मदा की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए गुरुवार को जबलपुर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने गौरीघाट स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का तकनीकी अधिकारियों के साथ सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौरीघाट के समीपवर्ती बस्तियों से निकलने वाले गंदे पानी के शुद्धिकरण की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। शुद्धिकरण के बाद ही नदी में मिल रहा पानी........... निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि शोधन प्रक्रिया के पश्चात ही नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा पानी पूर्णतः साफ और स्वच्छ पाया गया। आयुक्त श्री अहिरवार ने ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन गुणवत्ता मानकों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए उन्होंने मौके पर ही पानी के सैंपल लिए और उन्हें विस्तृत वैज्ञानिक जांच हेतु तत्काल प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। अधिकारियों की टीम रही मौजूद........... निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ विशेषज्ञों और अधिकारियों में देवेंद्र सिंह चौहान अपर आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग,अंकिता बर्मन स्वास्थ्य अधिकारी एवं संजय सिंह सहायक यंत्री आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 08 जनवरी 2026