क्षेत्रीय
08-Jan-2026


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिले के सभी स्कूल, कॉलेज में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी और युवा जो 1 जनवरी 2026 की स्थिति के 18 वर्ष के हो गए हैं, उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने लिए 9 और 10 जनवरी को विशेष कैंप लगाया जा रहा है । पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर में विभागवार नोडल अधिकारी और प्रोफेसर्स द्वारा इन विद्यार्थियों को चिन्हित कर फॉर्म 6 ऑनलाइन और ऑफलाइन भरने के लिये मार्गदर्शन देकर फॉर्म भरवाएं जायेंगे । इसी अनुक्रम में गुरूवार को महाविद्यालय के प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों का प्रशिक्षण आयोजित कर जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी ने कहा कि हर वोट महत्वपूर्ण होता है इसलिए ये हमारी जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाए, वही कॉलेज प्राचार्य डॉ.वाय.के.शर्मा ने कहा कि आपका एक वोट आपको अपना मनपसंद जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर देता है। इसलिए सभी पात्र विद्यार्थी मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाए, इसके बाद प्राचार्य डॉ.शर्मा तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी द्वारा 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म नंबर 6 वितरित किए गए । नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर एवं महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.पी.एन.सनेसर ने सभी प्रोफेसर्स और विद्यार्थियों को फॉर्म 6,7,8 भरने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया । डॉ.पी.एन.सनेसर ने बताया कि फॉर्म 6 भरने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 और घोषणा पत्र भरा जा सकता है । मोबाइल ऐप के माध्यम से भी फॉर्म 6 और घोषणा पत्र भरा जा सकता है । ईएमएस / 08/01/2026