छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल में कायाकल्प की टीम के लौटते ही पुराने ढर्रे पर आ गया है। दो दिन पहले यहां टीम के आने से पहले अस्पताल पूरी तरह चकाचक दिखाई दे रहा था, हर कर्मचारी बाकायदा अपनी यूनिफार्म में नजर आ रहा था, लेकिन अब यही कर्मचारी पूर्व की तरह ही अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं। गुरूवार को मरीज और उनके परिजन पूछताछ केंद्र में भटकते नजर आए, उन्हें सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था, तो वहीं परिजन स्ट्रेचर के लिए भी भटकते नजर आए। यही हाल इमरजेंसी कक्ष के सामने की लिफ्ट में देखने को मिला न तो यहां लिफ्ट मेन भी मौजूद नहीं था। बार-बार लिफ्ट बंद होती रही और मरीज परेशान होते रहे। ईएमएस / 08/01/2026