ग्वालियर ( ईएमएस ) । इंको बाहन की चपेट में आए 52 साल के अधेड़ ने जेएएच में इलाज के दौरान दन तोड़ दिया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के फूटी कॉलोनी में 27 दिसम्बर की सुबह हुई थी और उसी रोज से घायल का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। महेन्द्र जाटव 52 वर्ष निवासी शिवकार कॉलोनी सिरोल 27 दिसम्बर की सुबह बाइक से जा रहे थे। मोड़ पर ईको वाहन नम्बर एमपी 07 एएफ-5568 के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे महेन्द्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। बताया गया है कि ईको वाहन के चालक ने ही इलाज के लिए जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान महेन्द्र जाटव की बीते रोज मौत हो गई। महेन्द्र जाटव की बेटी पूर्वी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।