छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। चांद थाना अंतर्गत मछली पकड़ने गए युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सालई छिंदी निवासी बलदेव मर्सकोले पिता सुखराम मर्सकोले मंगलवार की शाम मछली पकड़ने तालाब गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह अधिक गहराई में चला गया और वह डूब गया, इधर देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश मेें तालाब पहुंचे लेकिन कोई पता नहीं चल सका, बाद में परिजनों ने चांद थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने रेस्क्यू और सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने से सर्चिंग का काम रूक गया था, तीसरे दिन गुरूवार सुबह फिर सर्चिंग अभियान चलाया गया तो बलदेव का शव तालाब में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फांसी के फंदे से लटका मिला युवक इधर चौरई थाना अंतर्गत पलटवाड़ा में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। पुलिस ने बताया कि यहा रहने वाला राजा उर्फ राजाराम वर्मा अपने ही घर पर विवाद कर रहा था और देर रात वह घर पर ही फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / 08/01/2026