छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। आठवीं बटालियन एसएएफ में १४ वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण का गुरूवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवआरक्षकों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए गीत, नृत्य एवं संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम में 8वीं वाहिनी बैंड एवं ऑर्केस्ट्रा टीम की प्रस्तुति दी। १४ वें नव आरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का ११ नवंबर २०२४ से शुरूआत की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल की 19 वाहिनियों से 72 नवआरक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में डीआईजी राकेश कुमार सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। वहीं पूरा कार्यक्रम सेनानी श्रीमती निवेदिता गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान नवआरक्षकों को पीटी, योग, ध्यान, ड्रिल, वेपन, कानून, पुलिस प्रक्रिया, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, फील्ड क्राफ्ट, जंगल एवं शहरी रणनीति सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। दीक्षांत परेड समारोह में आएगें आईजी नवआरक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह शुक्रवार ९ जनवरी की सुबह 9 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में एडीजी/आईजी जबलपुर रेंज प्रमोद वर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। ईएमएस / 08/01/2026