राज्य
08-Jan-2026


:: कक्षा 9वीं के लिए 16 जनवरी तक मांगे आवेदन, 8 फरवरी को परीक्षा :: इन्दौर (ईएमएस)। शहर के प्रतिष्ठित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यालय की कुल 280 सीटों के लिए इच्छुक विद्यार्थी 16 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई है। विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट (https://mpsos.mponline.gov.in) के माध्यम से 200 रुपये शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश पूरी तरह परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा। विद्यालय की मुख्य विशेषताओं में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम, आधुनिक प्रयोगशालाएं (आईटी, आईसीटी, रोबोटिक्स), व्यावसायिक शिक्षा और एनसीसी/स्काउट की सुविधा शामिल है। विशेष बात यह है कि इंदौर के बाहर से आने वाले 100 छात्र और 100 छात्राओं के लिए निःशुल्क छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। यहाँ के विद्यार्थी प्रतिवर्ष नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। अधिक जानकारी के लिए नेहरू पार्क रोड स्थित विद्यालय कार्यालय या मोबाइल नंबर 9826563670, 9826593430 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश/8 जनवरी 2026