वाटर लेवल में सीवरेज जल की आशंका जबलपुर, (ईएमएस)। पेयजल में सीवरेज जल से साफ शहर का दर्जा प्राप्त इंदौर में मौतों की घटना से चिंतित संस्कार सिटी कालोनी के बुजुर्गों ने जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला में पानी के सैंपल जमा किए हैं। कालोनी वासियों को आशंका है कि बोरवेल के पानी में सीवरेज जल संभावित है। ज्ञातव्य है कि पिछले पांच वर्षों से कालोनी के लोग सीवरेज वाटर के ट्रीटमेंट अथवा जल-मल निकासी की मांग कर रहे हैं। मौजूदा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बुजुर्गों के आग्रह पर संबंधित बिल्डर को अविलंब जल-मल निकासी एवं सीवरेज जल के ट्रीटमेंट व्यवस्था हेतु आदेशित किया है। मगर लगभग डेढ़ महीने के बाद भी बिल्डर की ओर से मौके पर कार्यारंभ नहीं किया गया है। सुनील साहू / मोनिका / 09 जनवरी 2026/ 7.12