राज्य
08-Jan-2026


:: जलजनित बीमारी के बाद फॉलोअप अभियान तेज; सीएमएचओ की अपील- बीच में न छोड़ें दवाओं का डोज :: इन्दौर (ईएमएस)। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हाल ही में हुई जलजनित बीमारी की घटना के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के सीधे पर्यवेक्षण में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्र का सघन दौरा कर राहत कार्यों को नई गति प्रदान की। प्रशासन के इन प्रयासों से क्षेत्र की स्थिति में निरंतर सुधार दर्ज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बताया कि गुरुवार को विभाग की विशेष टीमों ने प्रभावित क्षेत्र के 1750 घरों में स्वास्थ्य किट का वितरण किया। इस पहल से कुल 6,245 नागरिक लाभान्वित हुए हैं। वितरित की गई प्रत्येक किट में 10 पैकेट ओ.आर.एस. और 30 जिंक की गोलियां शामिल हैं। साथ ही, अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण (फॉलोअप) भी किया गया ताकि संक्रमण की पुनरावृत्ति न हो। कलेक्टर के निर्देशानुसार, क्षेत्र में 24x7 चिकित्सकों की तैनाती के साथ दो एम्बुलेंस स्थाई रूप से तैनात की गई हैं। गंभीर मरीजों को तत्काल एमवाय चिकित्सालय, अरबिंदो और बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल रेफर किया जा रहा है। निजी अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए भी जिला प्रशासन ने निःशुल्क जाँच और औषधियों की व्यवस्था सुनिश्चित की है। गुरुवार शाम तक डायरिया के 23 नए मरीज ओपीडी में पहुंचे, जिनमें से 6 को उच्च उपचार हेतु रेफर किया गया। वर्तमान में कुल 50 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 10 आईसीयू में विशेषज्ञ निगरानी में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में प्रचार-सामग्री बांटकर जागरूकता फैलाई जा रही है। :: सावधान! दवाओं का पूरा कोर्स है अनिवार्य :: सीएमएचओ डॉ. हासानी ने एक चिंताजनक तथ्य साझा करते हुए बताया कि कई मरीज स्वास्थ्य में सुधार महसूस होते ही दवाइयों का डोज बीच में ही छोड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से भावुक अपील की है कि संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवाइयों का पूर्ण डोज अवश्य लें। प्रकाश/8 जनवरी 2026