राज्य
09-Jan-2026
...


जबलपुर, (ईएमएस)। भक्ति आंदोलन के प्रणेता और समरसता के संदेशवाहक जगदगुरु रामानंदाचार्य के संदेश में सभी समाज में समानता का भाव है। उन्होंने जात-पाँत पूछे नहिं कोई, हरि को भजै सो हरि को होई का अमर मंत्र दिया, जो आज भी समाज को एकजुट करने की शक्ति रखता है। भक्ति की सुगम किया ,उन्होंने कठिन कर्मकांडों के बजाय सरल राम-भक्ति को जन-जन तक पहुँचाया। ऐसे महान संत जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज के आदर्शों पर चलना चाहिए उक्त उद्गार जगतगुरु नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य महाराज ने नरसिंह मंदिर में रामानंदाचार्य जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहे। षोडशोपचार पूजन , अभिषेक,अर्चन आरती गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डा स्वामी मुकुंद दास महाराज, स्वामी बालकदास , श्याम साहनी, गुलशन मखीजा, रमेश शर्मा,विष्णु पटेल, अशोक शर्मा, जगदीश साहू, संदीप दुबे, मनीष पोपली, लालमन मिश्रा, हिमांशु आदि ने किया। सुनील साहू / मोनिका / 09 जनवरी 2026/ 5.41