राज्य
08-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को कंपनी के नवागत कैलेंडर वर्ष 2026 का विमोचन किया। पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्मिक शासन की प्राथमिकताओं और कंपनी के हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दें। विमोचन के दौरान संयुक्त सचिव संजय मालवीय, तरुण उपाध्याय और पवन जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रकाश/8 जनवरी 2026