इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए आगामी 11 एवं 12 जनवरी को भोपाल के रविन्द्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवार्ड-2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 के तहत सरकार नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण वित्तीय लाभ दे रही है, जिसमें 24 फरवरी 2025 के बाद भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को ईआईआर स्कीम के अंतर्गत साल भर के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से उद्यमियों को पांच वर्षों के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान और बैंक ऋण स्वीकृत होने पर स्वीकृत राशि का 15 प्रतिशत अथवा अधिकतम 15 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इच्छुक स्टार्टअप पोर्टल startup.mp.gov.in पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रकाश/8 जनवरी 2026