* दर्री और एम.पी. नगर क्षेत्र में कथित चोर सीसीटीवी में हुए कैद कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के दर्री और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में वाहन पार्ट्स चोरी और तोड़फोड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। घरों के आंगन और बाहर खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों को निशाना बनाए जाने से लोगों में डर और नाराजगी दोनों बढ़ गए हैं। हालांकि, इन वारदातों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई हैं, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र के एचटीपीएस आवासीय कॉलोनी स्थित अलखनंदा विहार में चोरों ने एक बुलेट बाइक के महंगे पार्ट्स उड़ा लिए। बताया जा रहा हैं की मकान एफ-9 में अजय राय नामक व्यक्ति निवासरत हैं, जिसकी बाइक घर के आंगन में खड़ी थी, जहां तीन अज्ञात युवक नंबर प्लेट, हेडलाइट, हॉर्न सहित अन्य हिस्से निकालकर फरार हो गए। पास की ऑटो पार्ट्स दुकान में लगे कैमरे में तीन संदिग्ध युवकों की गतिविधियां साफ नजर आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एम.पी. नगर और निहारिका क्षेत्र में भी वाहन से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। जहा सीसीटीवी फुटेज में दो युवक एक कार की हेडलाइट खोलते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वाहन का सायरन बजते ही आरोपी हड़बड़ाकर हेडलाइट वहीं छोड़कर भाग निकले।लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्रवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। पुलिस का कहना है कि उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। 09 जनवरी / मित्तल