क्षेत्रीय
08-Jan-2026


*पूर्व सीईओ ने दिया था नोटिस स्वयं देखी थी गंदगी हटाई थी गंदगी की थी नाराजगी व्यक्त फिर भी कोई सुधार नहीं* *ग्राम वीडियो में काफी नाराजगी ऐसा नरक का जीवन कभी नहीं देखा* *वर्तमान अधिकारी कर्मचारी कब तक देते रहेंगे संरक्षण जानकार भी अनजान कब तक रहेंगे* *जिला पंचायत सीईओ से कार्यवाही की मांग* तेंदूखेड़ा (ईएमएस)। मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में बेहतर काम हो रहे हैं और शासन के दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है उनका सम्मान होना चाहिए ताकि मार्गदर्शन मिल सके किंतु कुछ ग्राम पंचायत व्यवस्था लापरवाही यहां तक कि भ्रष्टाचार की भी शिकायत रहती है शासन की दिशा निर्देशों का पालन नहीं होता उन पर कार्रवाई होनी चाहिए ऐसी मांग अब कई स्थान से तेज होने लगी है *भामा ग्राम पंचायत में लंबे समय से मची गंदगी* मां नर्मदा अंचल क्षेत्र में यदि इस 3:15 वर्ष के कार्यकाल को देखा जाए तो प्रारंभ से ही अभी तक लंबे समय से ग्राम के कई हिस्सों में खुलेआम गंदगी मची हुई है सडक़ों पर खुलेआम गंदा पानी बह रहा है मलमा जमा हुआ है दुर्गंध आ रही है बीमारी बढ़ रही है आम जनता बुरी तरह परेशान है चर्चा है उनका कहना है बार-बार कहा जाता है किंतु कोई सुधार नहीं हो रहा *लाखों रुपए कागजों पर हो गये खर्च गंदगी का साम्राज्य ग्राम वासियो में भारी नाराजगी जाकर देखो पता लगेगा सही स्थिति* इस दौरान चर्चा के दौरान जानकारी मिली है कि यह देखा गया है कि अभी इस ग्राम पंचायत के लगभग सवा 3 वर्ष के कार्यकाल में लाखों रुपए का रिकॉर्ड में बिल बनाकर बेहतर सफाई हो गई किंतु वास्तविकता और सत्यता क्या है तो गांव में जाकर देखो पता लग जाएगा कि किस तरीके से यहां के निवासी नरकीय जीवन जी रहे हैं गांव में काफी नाराजगी है कई व्यक्तियों का कहना चर्चा के दौरान सुना गया है कि ऐसी अवस्था जीवन में कभी नहीं देखी आम जनता का गंदगी में से निकलने मजबूर है रास्ते पर गंदगी का साम्राज्य है क्योंकि जहां आग लगती है वहां धुआं उठाता है सत्य आखिर सत्य ही होता है कागज के फूलों से कभी खुशबू नहीं हो सकती सत्यता वास्तविकता जानना चाहते हैं उसे गांव में गंजी वाले स्थान पर जाकर देखो वास्तविकता के दर्शन हो जाएंगे कि कागजों में सफाई अधिक जमीन पर काम हो रही है और लंबे चौड़े फर्जी बिल बनाकर डकारें जा रहे हैं खुलेआम गड़बड़ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन क्यों है यह चर्चा का विषय बना है *पूर्व जनपद पंचायत के सीईओ ने हटाई थी स्वयं शाम ने गंदगी दिया था नोटिस की थी नाराजगी व्यक्त उनके जाने के बाद मामला ठंडा बस्ती में चला गया* चर्चा के दौरान सुना गया पूर्व में भी जानकारी मिली है की तात्कालिक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यहां पर अखबारों में प्रकाशित समाचार के आधार पर तत्परता दिखाइए जाकर देखा तो कई जगह गंदगी देखिए और यहां पर लापरवाही गंदगी को नजदीकता से देखा उन्होंने स्वयं सामने गंदगी हटवाई और लापरवाही पर फटकार भी लगाई और जानकारी प्राप्त हुई है कि नोटिस भी दिया है इसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया अवस्था और बढ़ गई है और यह मामला ठंडे बस्ता में चला गया चर्चा के द्वारा सुना गया है *जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौन क्यों जानकारी भी अनजान कब तक बने रहेंगे देते रहेंगे संरक्षण* इतनी सब गड़बड़ी होने बार-बार रखवारों में छपने के बावजूद भी जांच के नाम पर औपचारिकता खाना पूर्ति होती है कागज रिकॉर्ड में बेहतर बन जाता है आखिर ग्राम की जनता के साथ कब तक छलावा करता रहोगे कोई नहीं कहता इसका मतलब है कि जैसा गलत हो रहा है होने दो कोई सुनने वाला नहीं है लोकतंत्र है यदि जनता की नाराजगी कहीं उग्र रूप ना ले ली इसकी पहले सुधार की जरूरत है यह सब चर्चा के दौरान सुना गया है *जिला पंचायत सीईओ महोदय से जांच की मांग 3:15 वर्ष के कार्यकाल सभी होना चाहिए जांच* नरसिंहपुर जिले की ईमानदार और जगरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अपर कलेक्टर विकास महोदय जी से मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के जागरूक व्यक्ति मांग करते हैं कि अभी तक इस ग्राम पंचायत के सबा तीन वर्षों के पूरे कार्यकाल के सभी के कार्यों की जांच की जाए और पूरी जानकारी जनता के सामने आना चाहिए और अभी तक सफाई पर क्या खर्च हुआ है और कितने बिल बने हैं सभी सार्वजनिक होना चाहिए और लापरवाही पर कार्रवाई जरूर होना चाहिए ऐसी मांग की जा रही है ताकि भविष्य में अन्य स्थानों पर ऐसी गलती ना हो सके और जनता को परेशान ना होना पड़े और शासन के दिशा निर्देशों के धज्जियां नहीं उडऩा चाहिए तो अच्छा रहेगाऔर नियमों का पालन कागजी रिकॉर्ड ना बने जमीन पर सफाई और निर्माण होना चाहिए कागजी रिकॉर्ड में नहीं ऐसी चर्चा मांग की जा रही है ईएमएस/मोहने/ 08 जनवरी 2026