क्षेत्रीय
08-Jan-2026


*बार-बार किया जा रहा है निवेदन मां नर्मदा में गंदगी पॉलिथीन पूरी तरह प्रतिबंध* तेंदूखेड़ा (ईएमएस)। मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के अंतर्गत भगवान ब्रह्मा जी की तपस्या स्थल मैं वास्तव में आजादी के 78 वर्ष बाद मैया नर्मदा जी की कृपा और आशीर्वाद से बेहतर विकास की शुरुआत हो चुकी है मां नर्मदा जी की कृपा और आशीर्वाद रही तो मां नर्मदा जी का जो पवित्र तीर्थ स्थल लंबे समय से उपेक्षित पड़ा हुआ है वह निश्चित ही मैया नर्मदा जी की कृपा से बेहतर स्थलों की तरह स्वच्छ सुंदर स्वच्छ सफाई और अच्छा बेहतर हो सकेगा *कलेक्टर मैडम के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ लगातार वर्तमान में देख रहे हैं व्यक्तिगत रुचि लेकर जिम्मेदारी* मां नर्मदा जी की कृपा और आशीर्वाद से निश्चित ही बरमान घाट के दोनों तरफ जो प्रारंभिक प्रक्रियाएं शुरू हुई है उसको देखकर लगता है कि अब मां नर्मदा जी की कृपा से मां नर्मदा जी की कृपा से ब्रह्मांड घाट के अच्छे दिन आ रहे हैं यहां का विकास की गति आगे बढ़ेगी नरसिंहपुर जिले की सक्रिय कलेक्टर मैडम श्रीमती रजनी सिंह जी भी लगातार जिला मुख्यालय एवं ब्रह्मांड घाट के दोनों तरफ बार-बार निरीक्षण अवलोकन कर बेहतर प्रारूप को तैयार कर रही है कैसे बेहतर अच्छा बनाया जाए इसके लिए हर संभव प्रयास अपर कलेक्टर नरसिंहपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र नागेश जी कर रहे हैं और जगह-जगह अधिकारी कर्मचारियों की निर्देश दिया जा रहा है वर्तमान समय में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर नरसिंहपुर मां नर्मदा भक्त गौ सेवक की मां नर्मदा जी के प्रति आस्था श्रद्धा किसी से छिपी नहीं है आजादी के बाद इतिहास में पहली बार की प्रशासनिक अधिकारी लगातार 2 महीने से ब्रह्मांड घाट के दोनों घाटों पर सतत संपर्क बनाए हुए हैं और व्यक्तिगत रुचि लेकर ह प्रयास कर रहे है की मां नर्मदा जी के तीर्थ स्थल घाटों को कैसे बेहतर अच्छा बनाया जाए और मैया नर्मदा देखना है जी की कृपा से इसके सार्थक और अच्छे परिणाम दिखना भी प्रारंभ हो चुके हैं *मां नर्मदा जी के मुख्य द्वार सीढ़ी घाट एवं रेत स्थल पर लग चुके हाथी दरवाजे के पास भी लग रहा* बुंदेलखंड अंचल और उत्तर प्रदेश की सीमा से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मां नर्मदा क्षेत्र ब्रह्मांड घाट में अधिक रहती है और उनकी आस्था श्रद्धा बेहतर रहती हो और एक से दो तीन दिनों तक रुकते हैं ब्रह्मांड घाट काफी नजदीक होता है और यहां दूरी से आने के कारण अधिकतर व्यक्ति कई रात्रि विश्राम करते हैं उनके लिए अंधेरे में बहुत तकलीफ हुआ करती थी किंतु मां नर्मदा जी की कृपा से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों अपर कलेक्टर गजेंद्र नागेश जी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर कलेक्टर मैडम श्रीमती रजनी सिंह जी के मार्गदर्शन में एक हाई मास्क बरमान कला के मुख्य मां नर्मदा प्रवेश द्वार के पास सीढ़ी घाट में लग चुका है और दूसरा हाथी दरवाजे के बाजू में आज या कल लग जाएगा इसी तरह रेट घट में भी मुख्य पॉल प्रारंभ होता है उसके ठीक सामने ऊंचा टीला पर और भीष्म घाट के पास कौरव धर्मशाला के नजदीक हाई मास्क लग चुकाहै मेला के पहले बेहतर व्यवस्था से पूरा मां नर्मदा अंचल क्षेत्र मैया नर्मदा जी के दोनों तरफ जगमगा उठेगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिससे यहां भी मां नर्मदा भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा *अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में सफाई अभियान चल रहा प्रतिदिन और दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश* नरसिंहपुर जिले के अपर कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मां नर्मदा भक्त गौ माता के सेवक गजेंद्र नागेश जी निश्चित ही मां नर्मदा के किनारे स्वच्छता अभियान निरंतर रखे हुए हैं बीते दिनों भीषण ठंड के बावजूद भी सूरजकुंड पर यह अभियान काफी समय चला जिसमें बरमान कला के समाज सेवी संस्था का संचालन कर रहे महेंद्र कौरव के मार्गदर्शन में शिवाजी क्लब और छात्रोंओ का काफी योगदान रहा इसके बाद समय-समय पर पंचायत विभाग के सरपंच सचिव जीआरएस वह अन्य अधिकारी कर्मचारी भी आकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं अन्य समाज सेबी संगठन भी समय-समय पर आकर ब्रह्मांड घाट में सफाई कर रहे हैं और सभी यह संदेश दे रहे हैं की सफाई तो होती है अगले दिन फिर कचरा पड़ जाता है इसीलिए व्यापारियों का भी जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को अपने आसपास सफाई रखने और उनको भी समझाते रहे कि जो निर्धारित डस्टबिन रखे हैं उनमें ही गंदगी डालें और श्रद्धालुओं से सहयोग प्राप्त करें ताकि गंदगी ना हो सके मां नर्मदा जी के किनारे को स्वच्छ सुंदर बनाएं तभी मां नर्मदा जी के क्षेत्र बेहतर बन सकेगा *मां नर्मदा के घाटो एवं मेला पुल के पास रिपेयरिंग का काम चल रहा काफी जोरों पर* जैसा कि सभी जानते हैं मां नर्मदा जी ब्रह्मांड घाट मेला पुल के पास और पक्के सीढ़ी घाट पर कई स्थानों पर घाट टूट-फूट होकर काफी जर्जर हो गए थे जिससे काफी गंदगी अवस्था होती थी यात्री यात्री फिसलते थे बिगत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने देखा और मां नर्मदा जी के भक्तों की पीड़ा को गहराई से लिया और मा नर्मदा जी के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए घाटों पर मेला के पहले रिपेयरिंग काम जोरों पर चल रहा है ताकि यहां पर फिसलन नहीं हो सके श्रद्धालु आराम से स्नान ध्यान पूजन पाठ कर सके *पूरे मां नर्मदा क्षेत्र में कलात्मक कलाकृतियों से अच्छे-अच्छे स्लोगन से दिया जा रहा संदेश* मां नर्मदा जी की कृपा आशीर्वाद से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर नरसिंहपुर गजेंद्र नागेश जी के द्वारा मां नर्मदा जी के दोनों घाट और पूरे नगर में जगह-जगह बेहतर कलाकृति और भारतीय संस्कृति की झलक और उभारी जा रही है और निश्चित ही इससे अच्छा अच्छा संदेश भी जा रहा है इसके साथ ही स्लोगन भी जगह-जगह लिखी जा रहे हैं जिसमें स्वच्छता और भारतीय संस्कृति की झलक दिख रही है और इससे अच्छा संदेश भी जा रहा है साफ सफाई भी हो रही है स्वच्छता भी बेहतर हो रही है *जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वास्तव में व्यक्तिगत रुचि लेकर मां नर्मदा क्षेत्र में कर रहे विकास* यह कटु सत्य है और वास्तव में सत्य बात है की आजादी के बाद बरमान कला एवं बरमान खुर्द में पहली बार कोई प्रशासन का अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर वास्तव में पूरे ब्रह्मांड घाट की तस्वीर और तकदीर बदल रहा यदि यकीन नहीं होता है तो ब्रह्मांड घाट मां नर्मदा तीर्थ स्थल जिला नरसिंहपुर जा कर देखो सत्यता के दर्शन हो जाएंगे वास्तविकता से अवगत हो जाओगे कि किस तरीके से ब्रह्मांड घाट में मैया नर्मदा जी के भक्त गौ सेवक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैया नर्मदा जी के तीर्थ क्षेत्र को बेहतर बनाने में हर समय प्रयास कर रहे हैं पतित पावनी जीवन दानी मैया नर्मदा जी की कृपा रही तो बेहतर तीर्थ क्षेत्र बन जाएगा *मेला स्थल पर जगह-जगह रखे जा रहे महिला पुरुष प्रसाधन केंद्र* मां नर्मदा जी के किनारे भरने वाला मेला 12 जनवरी से चल रहा है यहां पर जिम्मेदारी से रुचि नरसिंहपुर जिले के अपर कलेक्टर मां नर्मदा जी के भक्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी गजेंद्र नागेश जी के द्वारा जो लगभग दो माह से मां नर्मदा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चल रहा है मेले में भारी भीड़ के कारण गंदगी ना हो सके और मां नर्मदा जी ने मलमूत्र न पहुंचे इसके लिए जगह-जगह गड्ढे करते हुए लोहे के बनाये हुए महिला पुरुष प्रसाधन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं उसमें इनको जगह-जगह स्थापित किया जा रहा है ताकि यात्रियों श्रद्धालुओं व्यापारियों आम जनता को परेशानी ना हो और गंदगी नहीं फैलना चाहिए ईएमएस/मोहने/ 08 जनवरी 2026