*अपर कलेक्टर भी पहुंचे ब्रह्मांड घाट मेला में तैयारी देखने* तेंदूखेड़ा (ईएमएस)। मां नर्मदा अंचल क्षेत्र में भगवान ब्रह्मा जी की तपस्या स्थल ब्रह्मांड घाट मैं सदियों से मकर संक्रांति से ऐतिहासिक ब्रह्मांड घाट मेला प्रारंभ होकर लगभग 3 सप्ताह का मेला भरता है इस वर्ष मेला 12 जनवरी से 2 फरवरी माघ पूर्णिमा के अगले दिन तक पूरी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के द्वारा लगेगा इसका संचालक जनपद पंचायत चावरपाठा करता है व्यवस्था एवं नियंत्रण जिला प्रशासन की ओर से रहता है मेला समिति के अध्यक्ष कलेक्टर नरसिंहपुर होते हैं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत के अध्यक्ष समिति के सचिव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम गाडरवारा और विशेष व्यवस्थाओं का प्रभाव जिला पंचायत सीईओ नरसिंहपुर को दिया जाता है *लगभग 90 दुकानों का हो चुका वितरण लगने लगी दुकाने* मां नर्मदा के किनारे भरने वाले ब्रह्मांड घाट मेले में सबसे बड़ा मेला लगता है भगवान ब्रह्मा जी की तपस्या स्थल में भरने वाला मेला की तैयारियां जोरों से चल रही हैं लगभग 80 से 90 जगह का लेआउट और वितरण हो चुका है आज एवं कल में पूरी जगह का वितरण हो जाएगा इस तरह देखा जाए तो 10 से 12 जनवरी तक बेहतर मेला का स्वरूप दिखने लगेगा 12 जनवरी से मां नर्मदा के किनारे मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा ब्रह्मांड घाट मेला उद्घाटन पतित पावनी नर्मदा मैया नर्मदा जी की पूजा के साथ प्रारंभ हो जाएगा दुकान लगने लगी है और जो बाहरी दूरस्थ व्यापारी हैं वह भी आ चुके हैं और आज तक लगभग सभी आ जाएंगे ऐसी संभावना की जा रही है *विधायक ने मेला में चल रही तैयारी का किया निरीक्षण* मां नर्मदा जी के तट बरमान घाट की पावन भूमि पर मकर संक्रांति का मेला हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित रूप से आयोजित हो इसी उद्देश्य से मां नर्मदा अंचल क्षेत्र के विधायक श्री विश्वनाथ सिंह जी पटेल (मुलायम भैया) जी ने स्थल का निरीक्षण किया। इसअवसर पर मेले में पहुंचकर मेले में चल रही तैयारी को देखा और अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और लगभग पूरा मेला का भ्रमण किया और कहां कैसी व्यवस्थाएं हो रही है उनको भी देखा और कहीं-कहीं सुधार के निर्देश भी दिए *अपर कलेक्टर जी पहुंचे ब्रह्मांड घाट मेला दिया अधिकारी कर्मचारियों के निर्देश* मां नर्मदा भक्ति एवं गौ सेवक नरसिंहपुर जिले के अपर कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र नागेश जी ब्रह्मांड घाट कला ब्रह्मांड घाट खुर्द दोनों स्थानों पर मेला की तैयारी हो रही है उनका बिंदु बार अवलोकन किया और कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो और अच्छा स्वरूप मेला का मिल सके *मेला मैं आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो उसका रखा जा रहा ध्यान* मां नर्मदा जी के किनारे मध्य प्रदेश के सबसे बड़े मेले ब्रह्मांड घाट में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना गया है, ताकि सभी को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, पेयजल एवं प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएँ पूरी मुस्तैदी से उपलब्ध कराई जाएँ। यह मेला केवल व्यापार का नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का उत्सव है।सभी व्यापारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करता हूँ, ताकि यह मेला सफल, सुरक्षित और यादगार बन सके। ईएमएस/मोहने/ 08 जनवरी 2026