व्यापार
नई दिल्ली (ईएमएस)। कमाई के सीजन की शुरुआत के साथ ही बीएसई और एनएसई में लिस्टेड कंपनियां वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की तारीखें घोषित कर रही हैं। इसी क्रम में मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने भी अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के नतीजों का शेड्यूल साझा किया है। कंपनी ने गुरुवारएक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि उसकी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। सतीश मोरे/09जनवरी ---