व्यापार
09-Jan-2026
...


सेंसेक्स 604, निफ्टी 193 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 604.72 अंक की गिरावट के साथ 83,576.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 193.55 अंक की गिरावट के साथ 25,683.30 अंक के आस-पास बंद हुआ।बाजार जानकारों के अनुसार आने वाली तीसरी तिमाही की आय को लेकर अनिश्चितता से निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाये रखी। ऐसे मे निवेशक इस बात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं कि बड़ी कंपनियां कैसा प्रदर्शन करती हैं। इस बड़ी गिरावट के कारण बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्‍स में गिरावट दर्ज की गई। यह बिकवाली मुख्य रूप से रूस से तेल आयात करने वाले देशों के खिलाफ अमेरिकी व्यापारिक कार्रवाइयों में बढ़े दबाव के कारण हुई है। बीएसई के मार्केट कैप के आधार पर मापी गई निवेशक संपत्ति पिछले सत्र के 472.25 लाख करोड़ रुपये से घटकर 467.87 लाख करोड़ रुपये रह गई, जिसमें 4.38 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है। पिछले पांच सत्रों में यह आंकड़ा 13.37 लाख करोड़ रुपये कम हुआ है।इससे पहले आज सुबह बाजार ने सीमित बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोरी के साथ 84,022 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,840 अंक पर खुला। कारोबार की शुरुआत में निफ्टी 25,900 के स्तर के ऊपर गया, लेकिन बाद में दबाव में आ गया। आईटी और एनर्जी शेयरों में सीमित खरीदारी देखने को मिली, जबकि कुछ बैंकिंग और मेटल शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मजबूती से बाजार को सहारा मिला, लेकिन व्यापक बाजार में निवेशकों का उत्साह सीमित दिखा। विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का फैसला वैश्विक व्यापार और बाजारों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है। इसी वजह से घरेलू बाजार में फिलहाल सतर्कता का माहौल है और निवेशक बड़े दांव लगाने से बचते नजर आ रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 09जनवरी 2026