नई दिल्ली (ईएमएस)। तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाजी के बाद आज फैज-ए-इलाही मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ पढ़ी जाएगी। दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाजी और हिंसा के बाद आज दिल्ली के फैज-ए-इलाही मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। मस्जिद प्रशासन और पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, तुर्कमान गेट इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। फैज-ए-इलाही मस्जिद और उसके आसपास पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मस्जिद के मुख संरक्षक नजमुद्दीन चौधरी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हालात को देखते हुए लोग अपने घर या आसपास की मस्जिद में नमाज अदा करें और किसी भी तरह की भीड़ से बचें। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा बल लगातार इलाके पर नजर बनाए हुए हैं। गौरतलब है कि 6 नवंबर की आधी रात को तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हालात बिगड़ गए थे। दिल्ली नगर निगम की डिमोलिशन टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो स्थानीय लोगों की भीड़ ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विरोध हिंसा में बदल गया और पुलिस व एमसीडी टीम पर पथराव किया गया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई, जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई थी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/ जनवरी /2026