राज्य
09-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। तुर्कमान गेट स्थित फैज ए इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अवैध बैंक्वेट हॉल के कमरे तोड़े गए और पीडब्ल्यूडी की 2500 वर्ग फीट जमीन खाली कराई गई। कुल 39000 वर्ग फीट जमीन खाली होनी है। 250 ट्रक मलबा हटाया जा चुका है। यह अतिक्रमण पीडब्ल्यूडी रोड पर था तो अवैध तरीके से घेर रखा था। इसे भी हटा दिया गया है। एमसीडी के अनुसार कुल 39000 वर्ग फीट जमीन खाली कराया जाना है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/ जनवरी /2026