देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के द्वारा पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव नेतृत्व में विधानसभा प्रभारी श्री रतनचन्द्र जैन जी की अध्यक्षता में ब्लॉक देवरी, गौरझामर, महाराजपुर एवं अनंतपुरा की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से ‘बूथ चलो–गांव चलो अभियान’ को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने, ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ के माध्यम से श्रमिकों और ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा करने तथा ग्राम पंचायत कमेटी एवं वार्ड कमेटियों के गठन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण ग्रामीण अंचल में रोजगार, विकास एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है कि वह हर बूथ और हर गांव तक पहुंचकर आमजन की आवाज को मजबूती से उठाए। ‘बूथ चलो–गांव चलो अभियान’ के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर सक्रिय भूमिका निभाने तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का आह्वान किया गया। ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ के अंतर्गत मजदूरों को समय पर रोजगार, मजदूरी भुगतान एवं कार्य उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जनजागरण करने का निर्णय लिया गया। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस की ग्राम पंचायत कमेटी एवं वार्ड कमेटियों के शीघ्र गठन कर संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने पर सहमति बनी। देवरी बिधानसभा क्षेत्र के 4 थाना क्षेत्र में कानून ब्यवस्था की बिगडती स्थिति,बढते अपराधो नशीले पदार्थो की तस्करी,युवाओं में बढती ड्रग्स की लत,मंदिरो में चोरी की गई घटनाओं एवं महिला अपराधो में हो रही लगातार बृद्वि के संबंध में ब्लॉक कांग्रेस देवरी के द्वारा पूर्व मंत्री हर्ष यादव के नेतृत्व में पुलिस महानिर्देशक भोपाल के नाम थाना प्रभारी देवरी को ज्ञापन सौपा, कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हर्ष यादव,बिधानसभा प्रभारी रतनचन्द्र जैन,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवरी आशीष वावा राजौरिया,उपब्लॉक महाराजपुर अध्यक्ष अमित सिरवैया,गौरझामर उपब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति जानकी बीरेन्द्र लोधी,नगर कांग्रेस देवरी अध्यक्ष गौरव पाण्डेय,रजनीश जैन,आंचल आठया, सौरभ नामदेव, शुभम मिश्रा,रामेश्वर पटैल कपिल पाण्डेय, सहित कांग्रेस परिवार के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी, ब्लॉक, उपब्लॉक, मंडल, सेक्टर, बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई तथा संगठन को आगामी आंदोलनों एवं कार्यक्रमों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। निखिल सोधिया/ईएमएस/09/01/2026