नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चुराने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 2 करोड़ रुपये की 130 रेडियो रिमोट यूनिट बरामद की गईं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावरों से महंगे उपकरण चोरी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 130 रेडियो रिमोट यूनिट बरामद की हैं जिनकी कुल कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये यूनिट मोबाइल टावरों का बेहद अहम हिस्सा होती हैं और इनके चोरी होने से मोबाइल सेवाएं बाधित हो जाती हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल ने इस मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड आफताब उर्फ रेहान को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के गोकलपुरी इलाके का रहने वाला है। वहीं उसके साथी रबनवाज़ उर्फ बॉबी निवासी शाहदरा, को पुलिस ने पाबंद किया है। पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह से जुड़े अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज 60 चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान से चोरी किए गए RRU दिल्ली के ट्रांस-यमुना इलाके में जमा करते थे। इसके बाद इन्हें कबाड़ बताकर फर्जी कागजात के जरिए दुबई भेजने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा खेप टाटा 407 वाहन में भरकर बाहर भेजी जा रही है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/10/ जनवरी /2026