राज्य
09-Jan-2026
...


:: इंजीनियरों का कमाल : निर्माता कंपनी ने किया था मना, 15 दिनों में कर दिखाया संभव :: इंदौर/जबलपुर (ईएमएस)। म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एमपी ट्रांसको) के इंजीनियरों ने अपनी तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रीवा जिले के मनगवां सबस्टेशन में आग से गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए 40 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की साइट पर ही मेजर रिपेयरिंग कर उसे सफलतापूर्वक पुनः चालू कर दिया गया है। मनगवां सबस्टेशन में आग लगने से यह ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। निर्माता कंपनी के विशेषज्ञों ने इसे साइट पर सुधारने को असंभव बताते हुए फैक्ट्री भेजने का अभिमत दिया था। लेकिन रबी सीजन में बिजली की मांग को देखते हुए ट्रांसको प्रबंधन ने इसे स्थानीय स्तर पर ही सुधारने का निर्णय लिया। :: असंभव को बनाया संभव :: जबलपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर.सी. शर्मा और कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम ने मनगवां में ही कैंप किया। महज 15 दिनों के भीतर प्रदेश के विभिन्न केंद्रों से स्पेयर पार्ट्स जुटाए गए। टीम ने क्षतिग्रस्त बुशिंग को बदलकर लोकली मॉडीफाइड बुशिंग टरेट फिट किए और ऑयल फिल्ट्रेशन जैसी जटिल प्रक्रियाओं को अंजाम दिया। :: बड़ा आर्थिक लाभ :: इस इन-हाउस रिपेयरिंग से कंपनी को बड़े आर्थिक नुकसान से बचाया जा सका। साथ ही, रबी सीजन के दौरान ट्रांसमिशन नेटवर्क में होने वाले संभावित लंबे आउटेज की आशंका भी समाप्त हो गई, जिससे किसानों को निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। प्रकाश/9 जनवरी 2025