राज्य
09-Jan-2026


:: वित्तीय अनियमितता और शासकीय राशि के दुरुपयोग का मामला; जांच के बाद और भी होगी बड़ी कार्रवाई :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के स्कूल शिक्षा विभाग में सामने आए गबन के गंभीर मामले में कलेक्टर शिवम वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक हड़कंप मचा दिया है। वित्तीय अनियमितताओं और शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के आरोप में कलेक्टर ने विभाग के पांच कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। :: इन पर गिरी निलंबन की गाज :: जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबित होने वाले कर्मचारियों में विभाग के अकाउंटेंट दिनेश पवार, मेघना चार्ल्स के साथ ही भृत्य सिद्धार्थ जोशी, राहुल अहिरे और अतुल त्रिवेदी शामिल हैं। इन कर्मचारियों पर सरकारी खजाने में हेराफेरी और नियमों के विरुद्ध वित्तीय लेनदेन करने के गंभीर आरोप हैं। :: प्रारंभिक जांच में पुष्ट हुए आरोप :: जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के ऑडिट और आंतरिक रिपोर्ट में गबन के संकेत मिले थे। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत से शासकीय राशि का दुरुपयोग किया है। मामला सामने आते ही कलेक्टर ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए निलंबन की कार्रवाई की। :: विस्तृत जांच के आदेश :: कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह केवल शुरुआती कार्रवाई है। पूरे मामले की विस्तृत और गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद गबन की कुल राशि और इसमें शामिल अन्य कड़ियों का खुलासा होगा। कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध एफआईआर सहित अन्य वैधानिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश/9 जनवरी 2025