अंतर्राष्ट्रीय
09-Jan-2026


अबू धाबी (ईएमएस)। संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई सरकार ब्रिटेन में पढ़ने के लिए अपने नागरिकों को सरकारी स्कॉलरशिप नहीं देगी. यह फैसला सिर्फ शिक्षा से जुड़ा नहीं है, बल्कि इसके पीछे राजनीति, सुरक्षा और इस्लामिक संगठनों को लेकर चिंता भी जुड़ी हुई है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई के शिक्षा मंत्रालय ने विदेश की उन यूनिवर्सिटियों की नई सूची जारी की, जहां पढ़ाई के लिए सरकारी फंड मिलेगा और डिग्री को मान्यता दी जाएगी. इस लिस्ट में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और इजरायल जैसे देशों की यूनिवर्सिटियां शामिल हैं, लेकिन ब्रिटेन की एक भी यूनिवर्सिटी इस सूची में जगह नहीं बना पाई. यही बात सबसे ज्यादा चर्चा में है. सरकारी तौर पर यूएई ने कहा कि यह फैसला दुनिया की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटियों तक ही फंड सीमित करने के लिए लिया गया है. लेकिन मामले से जुड़े लोगों ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि इसके पीछे एक बड़ी वजह सुरक्षा से जुड़ी चिंता भी है. अबू धाबी को डर है कि ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने वाले यूएई के छात्र कट्टरपंथी विचारों के संपर्क में आ सकते हैं. जब ब्रिटिश अधिकारियों ने पूछा कि यूके की यूनिवर्सिटियों को क्यों हटाया गया, तो यूएई की तरफ से साफ कहा गया कि यह फैसला जानबूझकर लिया गया है. सुबोध/०९ -०१-२०२६