अंतर्राष्ट्रीय
09-Jan-2026


वाशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी तक पूरी दुनिया पर टैरिफ लगाकर देशों के लिए मुसीबत ढा रहे थे. अब वे देशों पर हमला करने की भी बात करने लगे हैं. उन्होंने वेनेजुएला पर ऐक्शन करके इसकी एक बानगी दिखा भी दी है. अमेरिकी सेना निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को रात के अंधेरे में उनके बिस्तर से ही उठा लाई. इसके बाद तो उनका और भी धमकाने वाला रूप सामने आने लगा है. उन्होंने ईरान को धमकी थी, ग्रीनलैंड को तो पहले ही कब्जाने की चाल चली थी, अब कोलंबिया और मैक्सिको को भी तगड़ी वार्निंग दी है. ऐसे कदम सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही उठा सकते हैं. अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने वैश्विक राजनीति को झकझोर कर रख दिया है और अब उन्होंने यह संदेश भी साफ कर दिया है कि उन्हें इंटरनेशनल कानूनों की परवाह नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नाटो, ग्रीनलैंड, चीन, ताइवान, यूरोप सभी बात की. उन्होंने नाटो और ग्रीनलैंड पर “मालिकाना हक ” पर जोर दिया गया. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जब तक वह राष्ट्रपति हैं, चीन ताइवान के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएगा. इसी दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून को दरकिनार करते हुए बयान दिए. जब न्यूयॉर्क टाइम्स ने उनसे पूछा कि क्या उनकी वैश्विक ताकत की कोई सीमा है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि केवल उनका अपना दिमाग ही उन्हें रोक सकता है. उन्होंने कहा,‘हाँ, एक चीज है- मेरी अपनी नैतिकता. मेरा अपना दिमाग. यही एकमात्र चीज है जो मुझे रोक सकती है. मुझे अंतरराष्ट्रीय कानून की जरूरत नहीं है.’ हालाँकि उन्होंने यह भी जोर दिया कि वे लोगों को नुकसान पहुँचाने नहीं जा रहे हैं. सुबोध/०९ -०१-२०२६