अंतर्राष्ट्रीय
10-Jan-2026
...


तेहरान (ईएमएस)। ईरान में आक्रोश की चिंगारी उस मुकाम तक पहुंच गई है जहां से वापसी का रास्ता नजर नहीं दिखाता है। भयावह तस्वीरें ईरान से निकल कर सामने आ रही हैं। मुल्ला देश छोड़ो मुल्ला को यहां से भगाओ। पूरे ईरान में खामनेई के खिलाफ लगातार नारेबाजी हो रही है। इसके साथ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक ओर सेना के मुख्यालयों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है, दूसरी तरफ पूरे ईरान में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है और जो एयरबेस हैं उन्हें बंद इंटरनेट और दूरसंचार ठप किए गए है। यहां तक कि चारों तरफ आगजनी और बवाल की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है और खामनेई बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, कई जगह से ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं, जहां सेना के जवानों ने इन प्रदर्शनकारियों का साथ देना शुरू कर दिया है। यानी कि अब सेना खुद ईरान की सेना खेमानेई को घेरते हुए नजर आ रही है और चारों तरफ से खामनेई घेर चुके हैं। खबर यह भी है कि खामनेई किसी भी वक्त देश छोड़कर भाग सकते हैं और उन्हें रूस शरण दे रहा है। इस वक्त जो हालात ईरान के नजर आ रहे हैं। इस्लामिक शासन खत्म होता नजर आ रहा है। ईरान के निर्वासित युवराज के आह्वान पर तेहरान और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद देश में इंटरनेट और टेलीफोन लाइन काट दी गईं। इंटरनेट कंपनी ‘क्लाउडफ्लेयर’ और एक अन्य कंपनी ‘नेटब्लॉक्स’ ने इंटरनेट संपर्क टूटने की बात कही और दोनों ने इसके लिए ईरान सरकार के हस्तक्षेप का दावा किया। दुबई से ईरान में लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन फोन कॉल नहीं लगी। आर्थिक संकट के कारण ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गए हैं। देशभर में कम से कम 37 विरोध प्रदर्शन हुए। इसमें शिराज भी शामिल है, जहां के ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में एक दंगा-रोधी ट्रक को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करते हुए देखा गया। आशीष/ईएमएस 10 जनवरी 2026