क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) सतनाम पंथ के संस्थापक मानवता सामान्य सत्य और अहिंसा की संदेश वाहक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की 279वी जयंती के पावन अवसर पर बाबा मोहल्ला जवाली में भव्य स्तर का दो दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन पूरे श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सतनाम समाज के द्वारा किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास के “मनखे-मनखे एक समान” के सिद्धांत को समाज के हर स्तर तक पहुंचाना तथा सामाजिक समरसता भाईचारे और नैतिक मूल्य को सुदृढ़ करना रहा। इस आयोजन के मुख्य सतनामी युवा समिति बाबा मोहल्ला द्वारा प्रथम दिवस 8 जनवरी 2026 गुरुवार को दोपहर पश्चात सतनाम समाज के श्रद्धालुओं एवं अपने परंपरा के अनुसार जैत खाम में पालो चढ़ाने का कार्य किया गया, उसके पश्चात रात्रिकालिन कार्यक्रम में पंथी नृत्य एवं रिकॉर्डिंग डांस की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार समिति की ओर से प्रदान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिलेश कंवर सरपंच जवाली, श्रीमती रजनी कंवर वार्ड पंच 16, पुरुषोत्तम साहू हार्डवेयर द्वारा के उपस्थिति में कार्यक्रम विधिवत किया गया साथ में महिला स्व सहायता समूह के अंतर्गत रोशनी, जय, सूर्य, लक्ष्मी, विनय, आराधना, संस्कार कुल मिलाकर सात स्व-सहायता समूह के महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही। द्वितीय दिवस 9 जनवरी दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच के अंतर्गत सुप्रसिद्ध लोक गायक श्याम कुटेलिहा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्रीमती सुषमा रवि रजक जिला पंचायत सदस्य, कृष्णा यादव ढेलवाडीह, दिलेश कुमार कंवर सरपंच, कमल बेलदार जनपद सदस्य, कन्हैया लाल, अंतराम चौहान, अविनाश, करुण कुमार सहित जवाली सतनाम क्षेत्र के मकसूदन पाटले, रतिराम कुर्रे, बिंदेश्वरी कुर्रे, बीरबल कुर्रे, दूजे राम, महेंद्र जनार्दन, सुनीता कुर्रे, संजय पाटले, विजय चौकसे, शिव जनार्दन, अंजू कुर्रे, मनोज पाटले, कन्हैया लाल कुर्रे, तिहारीन चौकसे, मदीना पाटले, पूजा प्रभारी सुकूल राम, गेंदलाल, श्याम लाल कुर्रे, तिजराम, चैतराम, साटीदार जोईधा राम, मंच संचालक के रूप में अक्षय चौकसे, मुकेश कुर्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विशेष सहयोगी में राम किशून पाटले, बालाजी फ्यूल्स, रमेश कुर्रे, मुन्ना साइकिल स्टोर, बाबा किराना दुकान, ऋषि पाटले, पुरुषोत्तम साहू, अविनाश चौहान, माइकल जनार्दन, जंत लाल ताडिंया सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन कुर्रे, सचिव आकाश दिनकर, कोषाध्यक्ष निर्मल कुर्रे उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों द्वारा बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने, सामाजिक कुरीतियां को दूर करना, सत मार्ग पर चलने, नशा मुक्त समाज, शिक्षित समाज बनाने क बढ़ावा देने का आव्हान करते हुए कहा की प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन ग्राम में होना चाहिए जिससे उत्कृष्ट भक्तिमय वातावरण निर्मित होता है।