क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाली बीबीए की छात्रा द्वारा अपने मकान की तीसरी मजिंल पर फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। फिलहाल खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। पुलिस के मुताबिक इलाके के कृषक नगर करोंद में परिवार सहित रहने वाले ओम सिंह ठाकुर की बेटी वैशाली ठाकुर (21) बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की शुक्रवार रात वह मकान की तीसरी मजिंल पर बने कमरे में थी। मॉ ने उसे खाना खाने के लिये आवाजे लगाई, लेकिन कोई जवाब न आने पर मॉ ने छोटे बेटे से बहन वैशाली को बुलाकर लाने को कहा। भाई जब तीसरी मजिंल पर बने कमरे में पहुंचा तो वहॉ उसे बहन का शरीर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका नजर आया। उसके शोर मचाने पर परिजन कमरे में पहुचें और किसी तरह उसे फंदे से उतारकर तुरंत ही इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही वैशली को मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया जहॉ से शनिवार को शव पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया गया। जॉच टीम ने बताया की शुरुआती जॉच में फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। पुलिस ने जॉच के लिये मृतिका का मोबाइल जब्त कर लिया है। जिसकी कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। वहीं शुरुआती बयानों में परिजनों ने पुलिस को बताया की वैशाली ने किसी भी तरह की परेशानी या तनाव का जिक्र नहीं किया था। पुलिस का कहना है कि कई बिंदुओ पर छानबीन की जा रही है, जिसके पूरा होने पर ही खुदकुशी का कारण सामने आ सकेगा, उसके आधार पर ही आगे की जॉच की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 10 जनवरी