क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


* मेहनत, जुनून और ईमानदारी की पेश की मिसाल कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल में ममता ब्यूटी स्टूडियो व स्टार स्टूडियो द्वारा आयोजित सेंट्रल इंडिया मॉडलिंग शो 2026 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस शो की मिस्टर कैटिगरी में कोरबा के युवा अजीत साहू ने अपने व्यक्तित्व, कॉन्फिडेंस और दमदार प्रस्तुति के दम पर मिस्टर सेंट्रल इंडिया 2026 का प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया। शो की थीम छत्तीसगढ़ी एवं आदिवासी संस्कृति पर आधारित रही, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला। अजीत साहू ने थीम को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करते हुए निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया। कोरबा निवासी अजीत साहू एक प्रोफेशनल एंकर हैं और बेस्ट एंकर ऑफ़ द ईयर-2024 का खिताब उनके नाम है। दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, रांची, पटना, मुंबई और नागपुर जैसे कई बड़े शहरों में नेशनल लेवल पर शो होस्ट कर वे एंकरिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। वे बताते हैं की जब भी मैं शो में एंकरिंग करने जाता था तो मॉडल्स को मिलने वाला सम्मान देखकर मेरे भीतर भी मॉडलिंग का जुनून पैदा हुआ। मुझे लगा कि मुझे भी मंच पर खड़े होकर एक बड़ा खिताब जीतना है। मैं अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार, अपने समर्थकों और उन सभी लोगों को देता हूँ जिन्होंने मेरे सफर में मेरा हौसला बढ़ाया।