:: पहचान छिपाकर वारदात करता था बदमाश; आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत हीरानगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 7.40 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर तस्करी करने का आदी है। पुलिस उपायुक्त (जोन-3) राजेश व्यास एवं एसीपी रुबीना मिजवानी के मार्गदर्शन में हीरानगर पुलिस टीम 8 जनवरी को क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एमआर-10 ब्रिज के नीचे आईएसबीटी रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके बैग से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। :: आदतन अपराधी है आरोपी :: थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उदय सिंह सेंगर (निवासी सुखलिया, इंदौर) के रूप में हुई है। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उस पर पहले से हत्या के प्रयास और लूट जैसे आधा दर्जन से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह शातिर तरीके से अपनी पहचान बदलकर पुलिस को चकमा देता था। :: सप्लायरों की तलाश :: पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी ड्रग्स की खेप कहाँ से लाया था। इस कार्रवाई में सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्रआर. सौरभ, राजेंद्र रघुवंशी और आरक्षक अनिल व विश्वरतन की मुख्य भूमिका रही।