नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कमर कस ली है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों की शुरुआत कर दी है, जहां हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में लगभग सभी खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से अभ्यास सत्र का माहौल काफी गंभीर और प्रतिस्पर्धी नजर आ रहा है। इस सीरीज को आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल की चोट के बाद वापसी हो रही है और वह टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। गिल के साथ रोहित शर्मा का ओपनिंग में उतरना लगभग तय माना जा रहा है। दोनों की जोड़ी पहले वनडे में भारतीय पारी की शुरुआत करेगी। ऐसे में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है और उन्हें फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय माना जा रहा है। कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़कर अपनी फॉर्म का दमदार संकेत दिया है। लंबे समय बाद लय में दिख रहे कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत बड़े स्कोर के साथ करना चाहेंगे। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है, जो चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर खुद को फिट साबित किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी वापसी कैसी रहती है, इस पर सबकी नजरें रहेंगी। विकेटकीपर को लेकर टीम मैनेजमेंट के सामने विकल्प मौजूद हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही टीम में शामिल हैं, लेकिन पहले वनडे में राहुल को तरजीह मिलने की संभावना ज्यादा है। पंत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा जा सकता है। बल्लेबाजी क्रम में संतुलन बनाए रखने के लिए राहुल का अनुभव टीम के काम आ सकता है। ऑलराउंडर्स के मोर्चे पर भारतीय टीम तीन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की चर्चा तेज है। तीन ऑलराउंडर्स के खेलने से टीम को बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे। गेंदबाजी विभाग में तेज आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। यदि जडेजा और सुंदर दोनों को मौका मिलता है, तो ऐसे में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के लिए संयोजन आजमाने और खिलाड़ियों की फॉर्म परखने का बड़ा मौका है। पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन को लेकर अंतिम फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा, लेकिन वडोदरा में चल रही तैयारियों से साफ है कि टीम इंडिया इस सीरीज को पूरी गंभीरता से ले रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान) , रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव. डेविड/ईएमएस 10 जनवरी 2026