क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


सरगुजा(ईएमएस)। शहर के गांधीनगर इलाके में आज सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में हुई है, जो सुभाष नगर का निवासी बताया जा रहा है। शव मिलने की खबर फैलते ही परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। शव की स्थिति को देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में मृतक कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ आते हुए नजर आ रहा है। पुलिस इन दृश्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 जनवरी 2026