राज्य
10-Jan-2026
...


संत सुझायें भाजपा को प्रायश्चित का मार्ग भोपाल (ईएमएस)। भोपाल में पकड़े गए सरकारी स्लॉटरहाउस के 26 टन गोमांस की कहानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है। सरकार के पास इस बात की जानकारी के सबूत खुद भाजपाई पेश कर रहे हैं कि कुछ रोहिंग्या यह गोकशी का काम कर रहे थे सरकार ने ही ठेका दिया था ।पुलिस के पास भी सूचनाएं थी फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में गौ माता शहीद होती रही । घुसपैठियों के नाम पर.पूरे देश में उधम करने वाले भाजपा के किन बड़े नेताओं और मंत्रियों के आशीर्वाद से कथित रोहिंग्या के लिये यह संभव हुआ है ।इसका खुलासा होना चाहिए सरकार इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई से जांच कराये और उन हिंदू हृदय सम्राटों को ढूंढे जिनके आशीर्वाद से असलम जैसे ठेकेदार इस काम को करने में कामयाब हुए । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि वह बताएं की समय-समय पर लाइव स्टॉक की जांच क्यों नहीं की गई? धार्मिक मान्यता यह है किसी गाय की पूंछ पड़कर ही मृत्यु के बाद लोग बैतरणी पार करते हैं भाजपा के नेता बताएं कि अब भोपाल के लोग बैतरणी किसकी पूछ पकड़ के पार करेंगे? इन नेताओं के गलत कामों के कारण भोपाल के लोग कहीं बेतरणी में ही ना डूब जाएं । गुप्ता ने देश के संतों से आग्रह किया है कि वे इस कुकृत्य के पाश्चाताप का मार्ग सुझायें। .../ 10 जनवरी /2026