क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के नया रायपुर क्षेत्र स्थित सेक्टर-28 के मिनी मार्केट में आज सुबह भीषण आग लगने से दहशत का माहौल बन गया। आग की लपटों ने किराना स्टोर, कपड़े की दुकान, जनरल स्टोर सहित कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर राख हो गईं। सूत्रों के अनुसार, आग सुबह करीब 7-8 बजे के आसपास लगी, जिसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और यातायात नियंत्रित किया, जबकि दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं। हालांकि, स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों का आरोप है कि सूचना देने के करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम पहुंची, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और नुकसान बढ़ गया। आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि सामान बचाने का मौका ही नहीं मिला। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में गहरा आक्रोश है। वे दमकल विभाग की देरी और मार्केट में फायर सेफ्टी उपकरणों की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। कई दुकानदारों ने कहा कि अगर दमकल की टीम समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आग के कारणों की जांच कर रही है। नुकसान का प्रारंभिक आकलन 50 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है, हालांकि अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 जनवरी 2026