रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 5.76 बल्क लीटर देसी मदिरा और एक स्कूटी जब्त की है। यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर रायपुर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर की गई। जिला आबकारी विभाग रायपुर की टीम ने आरंग थाना क्षेत्र के बाना गांव में छापेमारी की। जांच के दौरान नवीन प्राथमिक शाला के सामने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी की पहचान ग्राम बाना निवासी उजेंद्र बंजारे के रूप में हुई है। उसके कब्जे से हीरो डेस्टिनी प्राइम स्कूटी की डिक्की में रखी 32 पाव देसी मदिरा मसाला यूनीक बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 5.76 बल्क लीटर बताई गई है। जब्त शराब अन्य जिला महासमुंद की बताई जा रही है। आबकारी विभाग ने मौके से अवैध शराब और स्कूटी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 जनवरी 2026