- स्वयंसेवकों ने वहां रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जाना कांकेर(ईएमएस)। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कांकेर के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों ने नंदनवारा स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने वहां रह रहे बुजुर्गों का हालचाल जाना और उनका कुशलक्षेम पूछा। यह भ्रमण इंटर जनरेशनल बॉन्डिंग एवं सामाजिक समावेश के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उल्लेखनीय है कि उक्त वृद्धाश्रम का संचालन बुलबुल शिक्षण प्रशिक्षण संस्था कांकेर द्वारा किया जा रहा है। वृद्धाश्रम के संचालकों ने स्वयंसेवकों को जानकारी दी कि शीघ्र ही सिविल लाइन क्षेत्र में संस्था द्वारा नवनिर्मित वृद्धाश्रम प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी क्षमता 50 सीटर होगी। भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया और संकल्प लिया कि वे प्रत्येक माह कम से कम एक बार वृद्धाश्रम का भ्रमण करेंगे। स्वयंसेवकों का मानना है कि इससे उन्हें बुजुर्गों के अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा, वहीं वृद्धाश्रम में रहने वाले आश्रितों का अकेलापन भी कम होगा। इस पहल से छात्रों में सामाजिक सेवा की भावना जागृत होगी और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों द्वारा बुजुर्गों को फल एवं अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण भी किया गया। ईएमएस(राकेश गुप्ता)10 जनवरी 2026