- अवैध कटाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए , दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग बीजापुर(ईएमएस)। जिले के जंगलों में वन विभाग द्वारा लगातार पेड़ों की कटाई किए जाने को लेकर बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। विधायक ने जंगलों की अवैध कटाई पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक मंडावी ने अपने पत्र में कहा कि बीजापुर आदिवासी बाहुल्य जिला है और यहां पेसा कानून लागू है। इसके बावजूद वन विभाग बिना ग्रामसभा और ग्रामीणों की सहमति के फलदार और ईमारती पेड़ों जैसे महुआ, तेंदू, शीशम, सागौन, आंवला, हल्दू, बीजा आदि की अवैध कटाई करवा रहा है। ग्रामीण लगातार इस कटाई का विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। विधायक ने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि अवैध कटाई की प्रक्रिया और कूप की श्रेणी, प्रोजेक्ट की जानकारी को गोपनीय रखा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस अवैध कटाई को तुरंत रोका जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विधायक ने अपने पत्र में कहा कि यह मामला जनहित का है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 जनवरी 2026