- 5 साल बाद बिछड़ा परिवार फिर मिला - बीएसएफ और पुलिस की पहल रंग लाई कांकेर(ईएमएस)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पांच साल पहले बिछड़े परिवार को फिर से मिला दिया। बीएसएफ जवानों की संवेदनशील पहल और पुलिस की तत्परता से मध्यप्रदेश के होशंगाबाद निवासी एक बुजुर्ग को उनके परिजनों से मिलाया जा सका। बुजुर्ग को लेने के लिए परिवार कांकेर पहुंचा, जहां पहचान पुख्ता होने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मिली जानकारी के सुलंगी कैंप से बीएसएफ जवान एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकले थे। इस दौरान सुलंगी स्थित हनुमान मंदिर के पास उन्हें एक विक्षिप्त बुजुर्ग सड़क किनारे बैठे मिले। पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना नाम लक्ष्मण दायमा पिता रामगोपाल दायमा बताया और बताया कि वे मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के तालनगरी के रहने वाले हैं। बीएसएफ जवानों ने बुजुर्ग का फोटो और वीडियो बनाकर उसे मध्यप्रदेश के सोशल मीडिया ग्रुप्स में साझा किया। वीडियो के साथ एक जवान का मोबाइल नंबर भी दिया गया। इसका सकारात्मक असर यह हुआ कि होशंगाबाद में बुजुर्ग के नाम से पहले से दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जानकारी सामने आई। इसके बाद परिजनों ने बीएसएफ जवानों से संपर्क कर पहचान की पुष्टि की। पुष्टि के बाद बुजुर्ग को परिवार से मिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन इसी बीच बुजुर्ग पैदल अंतागढ़ की ओर निकल गए। होशंगाबाद से परिजन कांकेर के सिकसोड़ थाने पहुंचे, जहां उन्हें बुजुर्ग के आगे निकल जाने की जानकारी मिली। मामला एसपी निखिल राखेचा तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल पुलिस टीम को बुजुर्ग की तलाश के निर्देश दिए। सरपंच और कोटवारों की मदद से तलाश के दौरान सूचना मिली कि एक बुजुर्ग को अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोंडगांव की ओर पैदल जाते देखा गया है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर बुजुर्ग को सुरक्षित बरामद किया और सिकसोड़ थाना लाया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होशंगाबाद थाने के जांच अधिकारी से वीडियो कॉल के जरिए पहचान की पुष्टि कराई गई। इसके बाद बुजुर्ग को उनके परिजनों के सुपुर्द कर गृहग्राम के लिए रवाना किया गया। कांकेर पहुंचे बुजुर्ग के पुत्र सौरभ दायमा और भतीजे गणेश दायमा ने बीएसएफ जवानों और कांकेर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि वे पिता के मिलने की उम्मीद खो चुके थे। पांच साल बाद पिता से मिलकर पूरा परिवार बेहद खुश है और इसके लिए वे जवानों और पुलिस के सदा आभारी रहेंगे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)10 जनवरी 2026