क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। नगर पालिक निगम को प्राप्त जनशिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर जोन-5 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। नगर निगम जोन क्रमांक 5 अंतर्गत ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्रमांक 39 में भवन स्वामी सोनू सुन्दरियां द्वारा भवन निर्माण सामग्री नाली के ऊपर रखी गई थी, जिससे नाली का पानी सड़क पर बह रहा था और आसपास के रहवासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। औचक निरीक्षण के दौरान जनशिकायत सही पाई गई। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा ने मौके पर ही संबंधित भवन स्वामी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर तीन दुकानदारों पर कुल 1,200 रुपये का जुर्माना भी किया गया। यह कार्रवाई स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू, प्रेम मानिकपुरी एवं निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक गिरिजेश तिवारी की उपस्थिति में की गई। इस तरह कुल 11,200 रुपये का जुर्माना वसूलते हुए संबंधितों को भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 जनवरी 2026