क्षेत्रीय
10-Jan-2026
...


- बड़े बकायेदारों पर गिरेगी गाज बिलासपुर (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बकाया बिजली बिलों की वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए बिलासपुर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। अभियान का उद्देश्य लंबित राजस्व की वसूली में तेजी लाना और अवैध बिजली उपयोग पर सख्त कार्रवाई करना है। बिलासपुर जिले में जिन उपभोक्ताओं पर एक लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया है। बिलासपुर नगर और ग्रामीण वृत्त के अंतर्गत घरेलू श्रेणी के शासकीय व गैर-शासकीय कुल 1306 उपभोक्ताओं पर भारी बकाया है। इन उपभोक्ताओं को पहले ही भुगतान के लिए सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक राशि जमा नहीं की गई है। बिजली विभाग के अनुसार जिन उपभोक्ताओं का बिल लंबे समय से बकाया है, उनके कनेक्शन पहले काटे जाएंगे। वहीं जिनका कनेक्शन पहले से विच्छेदित है, उन्हें बकाया भुगतान के लिए कानूनी नोटिस जारी किया जाएगा। विभाग ने छोटे उपभोक्ताओं पर सख्ती और बड़े बकायेदारों पर नरमी के आरोपों को खारिज किया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली की जा रही है। शासकीय कार्यालयों के बकाया मामलों में पत्राचार किया गया है और उच्च कार्यालय से निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी। बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकाया राशि चाहे जितनी भी हो, तय समय-सीमा में भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय पर बिजली बिल जमा करें, ताकि अतिरिक्त शुल्क और परेशानी से बचा जा सके। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक ए.के. अम्बस्थ ने कहा कि उपभोक्ता अपने लंबित बिजली बिल का तत्काल भुगतान करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान का दायरा आगे बढ़ाया जाएगा और इसकी नियमित समीक्षा भी की जाएगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 10 जनवरी 2026