:: मालवा-निमाड़ के 3.50 लाख उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ; अब तक मिली 15 करोड़ से अधिक की बड़ी छूट :: उज्जैन/इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग की समाधान योजना का लाभ प्रत्येक पात्र बकायादार तक पहुँचाने के लिए प्रदेशभर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार, बिजली कंपनी नवाचारों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले के नागदा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना का महत्व समझाते हुए बकायादारों को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। नागदा में कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ के मार्गदर्शन में बिजली कर्मचारियों ने दो मिनट का एक प्रभावी नाटक पेश किया। इसमें दिखाया गया कि कैसे बकायादार अपनी लंबित राशि पर छूट की जानकारी ले सकते हैं और हाथों-हाथ पंजीयन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अनोखी पहल की शहर में काफी सराहना हो रही है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण मालवा-निमाड़ में अब तक 3.50 लाख बकायादार उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले चुके हैं। कंपनी द्वारा इन उपभोक्ताओं को कुल 15.15 करोड़ रुपये की रियायत दी जा चुकी है। अकेले उज्जैन जिले में 37,500 और उज्जैन रीजन में 1.63 लाख उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपने बिलों का निपटारा किया है। प्रकाश/10 जनवरी 2026