राज्य
10-Jan-2026
...


:: प्रबंध निदेशक ने किया शुभारंभ; 19 जनवरी तक 9 विभिन्न खेलों में दिखाएंगे तकनीकी और शारीरिक कौशल :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मैदान पर शनिवार को बिजली कार्मिकों के खेल महोत्सव का उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्फूर्ति देते हैं, बल्कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास और तनाव मुक्ति के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। इस खेल महोत्सव में इंदौर सहित मालवा-निमाड़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 400 अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम और वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए। 19 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में कुल 9 खेलों (क्रिकेट, शतरंज, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शुभारंभ अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके और एससी वर्मा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और बिजली कार्मिक उपस्थित थे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के बीच टीम भावना विकसित करना और कार्यस्थल के तनाव को कम करना है। प्रकाश/10 जनवरी 2026